केंद्र सरकार की भारतमाला परियोजना के तहत दिल्ली-देहरादून एक्स्प्रेस वे प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. जिसके बाद दिल्ली से देहरादून तक की दूरी 6-7 घण्टे से घटकर मात्र ढ़ाई घण्टे हो जाएगी. इसके अलावा एशिया का सबसे लम्बा वाइल्डलाइफ एलिवेटेड कॉरिडोर भी इस प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा होगा. इस प्रोजेक्ट के सुनहरे पक्ष के बारे में तो सरकार ने आपको एक वीडियो के माध्यम से बताया है. लेकिन इसका एक स्याह पक्ष भी है. जिसके बारे में हम आपको इस रिपोर्ट में बता रहे हैं.