रणछोड़ दास चाँचड़, फुंसुक वांगड़ू, या सोनम वांगचुक. इनमें से एक न एक नाम आपने जरूर सुना होगा. अगर आपने सुपरहिट बॉलीवुड फ़िल्म 3 idiots देखी है तो वाजिब है कि आप Ranchoddas Shamaldas Chanchad यानी रैंचो और Phunsukh Wangdu का नाम जानते होंगे. और अगर इस किरदार के पीछे की कहानी भी आपने सुनी है तो फिर आपको मालूम ही होगा कि ये फ़िल्मी किरदार असल में Sonam Wangchuk नाम के एक पहाड़ी के असली जीवन से प्रभावित था. वही सोनम वांगचुक जो एक Engineer हैं, एक Innovator हैं, एक Education Reformist हैं और एशिया का नोबेल कहे जाने वाले Ramon Magsaysay Award सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान अर्जित कर चुके हैं. वही सोनम वांगचुक इन दिनों लद्दाक में -20 से -40 डिग्री की हाड़ कंपा देने वाली ठंड में अनशन कर रहे हैं. अपनी जान जोखिम में डालकर वो इस अनशन के लिए क्यों मजबूर हुए हैं और इस अनशन की मांगों से क्यों उत्तराखंड के लोगों को भी सरोकार रखना चाहिए, देखिए आज की व्याख्या में…