उत्तराखंड की व्यांस घाटी प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक विविधता और तिलिस्मी लोक मान्यताओं का अद्भुत संगम है. बारामासा के साथ चलिए इस खूबसूरत घाटी के तीन दिवसीय सफर पर.
हाल ही में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी घाटी में स्थित आदि कैलाश की यात्रा पर आए थे. प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के बाद इस पूरी घाटी में पर्यटन की सम्भावनाओं कई गुना बढ़ गई है.
तीन एपिसोड में बंटी इस यात्रा में हम आपको ले चलेंगे रं समुदाय के अलग-अलग गांवों में, आदि कैलाश और ओम पर्वत जैसे हिमालयी आकर्षणों में और परिचित करवाएँगे यहां के भूगोल, संस्कृति, समाज, खान-पान और जीवन से. तो चलिए इस दिलचस्प सफर की शुरुआत में पहले दिन धारचूला से नपलच्यू के सफर पर..