बारामासा के नए कार्यक्रम ‘Baramasa Podcast’ में चर्चा होगी प्रदेश के सामाजिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक, आर्थिक और ऐतिहासिक पहलुओं पर कुछ विशेष मेहमानों से. इस नए कार्यक्रम की शुरुआत एक ऐसे व्यक्ति पर चर्चा के साथ हो रही है जो संभवतः गढ़वाल की सबसे बडी शख्सियत हैं. वो व्यक्ति हैं नरेंद्र सिंह नेगी जो इस साल 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं और उनके लेखन-गायन के 50 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके नेगी जी के 101 गीतों की व्याख्या करती हुई एक किताब भी आई है जिसका शीर्षक है ‘कल फिर जब सुबह होगी’. यह किताब लिखी है ललित मोहन रयाल ने जो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.