उत्तराखंड की राजनीति में विकल्प की जमीन तैयार है?

  • 2024
  • 17:12

लम्बे समय से छुयांलों और गपोड़ियों का प्रिय विषय बना हुआ केदारनाथ उप चुनाव आख़िरकार सम्पन्न हुआ. भाजपा अपनी ये सीट बचाने में कामयाब रही है और इसके लिए मुख्यमंत्री धामी जी को फंचा भर के बधाई. उनके लिए नाक का सवाल बन चुके इस उप चुनाव को उन्होंने सम्भाल लिया और ‘नाक बची तो लाखों पाए.’ अब छुयांलों के बीच इस चुनाव के विश्लेषण का दौर चल निकला है और ये खुसराट होने लगा है कि इन परिणामों के चौंल बक्या को दिखाए जाने पर भविष्य की क्या तस्वीर नजर आती है. हमने भी कुछ राजनीतिक बक्याओं से ये चौंल पुछवाए तो भविष्य की कई दिलचस्प तस्वीरें सामने आई हैं.

Scroll to top