उत्तराखंड में ज़मीनों की लूट जारी, अब बिनसर की बारी

  • 2024
  • 12:41

उत्तराखंड को उतणदंड करने का सिलसिला यूं तो तभी से बाट लगा हुआ है जब से इस राज्य का निर्माण हुआ. ज़मीनों की लूट के मामले में तो उत्तराखंड के नेताओं और अधिकारियों ने ऐसी सपोड़ा-सपोड़ी मचाई कि जनता ख़ुद ही सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गय और राज्य गठन के बाद जो सबसे बड़ा आंदोलन हुआ वो भू क़ानून और मूल निवास के सवाल पर ही हुआ. लेकिन ज़मीनों की लूट का सिलसिला फिर भी थमा नहीं. एक्स्ट्रा के पिछले एपिसोड्ज़ में हमने कई ऐसे मामले आपको दिखाए जहां पहाड़ के पहाड़ बेच डालने में सबकी मिलीभगत साफ दिखाई देती है. आज एक और अतरंगी मामला आपको बताते हैं जहां बिनसर अभयारण्य के अंदर की जमीन भी ठिकाने लगने वाली है. जमीन भी उस व्यक्ति की, जिसने बिनसर को वाइल्ड लाइफ़ सैंक्शूएरी बनवाने में सबसे अहम भूमिका निभाई.

Scroll to top