बीते हफ़्ते राज्य सरकार के हवाले से कुछ अच्छी खबरें भी निकल कर आई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया handles से शीत क़ालीन यात्रा को प्रमोट करने के लिए पोस्ट की और इसके लिए राज्य सरकार कई अन्य स्तरों पर भी काम कर रही है. ये एक अच्छी पहल है बशर्ते यहां भी चारधाम यात्रा की तरह सिर्फ़ numbers को ध्यान में रखते हुए footfall को ही उपलब्धि की तरह पेश न किया जाए बल्कि सभी इलाकों की कैरीइंग-कपैसिटी को और environmental concerns को ध्यान में रखते हुए शीतकलाएँ यात्राओं का रोड मैप तैयार हो.