क्या गढ़वाली फ़िल्मों की स्थिति सुधार पाएगी घपरोल?

  • 2025
  • 23:09

गढ़वाली फिल्म घपरोल का ट्रेलर इन दिनों चर्चा में है और फिल्म की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसका निर्देशक भी एक युवा है. अब इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इसमें स्तरीय काम किया हुआ है.

चलिए जानते हैं कि क्या गढ़वाली या कुमाऊंनी फिल्में सफल बिजनेस मॉडल बन सकती है या पहाड़ों से पलायन रोकने में इससे कितनी मदद मिलेगी?