नैनीताल रेप केस मामले में आज विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले शहर में प्रदर्शन हुआ. इस मामले में आरोपी को फांसी की सजा देने और मामले को फ़ास्ट ट्रैक करने के साथ ही आरोपी की सम्पत्तियों की जांच NIA से करवाने की भी मांग की गई.
इस मामले में हिन्दुवादी संगठनों के आने से पूर प्रकरण साम्प्रदायिक रंग भी ले रहा है. जिस महीने नैनीताल में यह घटना हुई, उसी महीने मल्लीताल थाने रेप का एक और मामले भी दर्ज हुआ था जिसमें पीड़िता एक 10 साल की बच्ची है, लेकिन उस मामले की कहीं चर्चा भी नहीं हो रही.