ब्लाइंड फुटबॉल एशियाई ओशिनिया चैंपियनशिप में भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन कर अगले साल चीन में आयोजित होने वाली पैरा एशियन चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की कर ली है. यह पहली बार था कि भारत में किसी पैरा फुटबॉल प्रतियोगिता में 10 पुरूष टीमों के साथ दो महिला टीमों ने भी प्रतिभाग किया। केरल के कोच्चि में 11 से 18 अक्टूबर तक आयोजित हुई चैंपियनशिप में उत्तराखंड के सोवेंद्र सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने हिस्सा लिया था. सोवेंद्र समेत टीम के अन्य तीन खिलाड़ी शिवन नेगी, साहिल और आकाश भी देहरादून स्थित राष्टीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान यानी एनआईवीएच के छात्र हैं. चारों खिलाड़ियों के कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से कोच्चि में चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में भारत, चीन, थाईलैंड, मलेशिया, कजाकिस्तान, दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान, ऑस्ट्रेलिया और उज्बेकिस्तान सहित दस टीमों ने प्रतिभाग किया था.