उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में स्थित दयारा बुग्याल में एक अनोखा उत्सव मनाया जाता है जहां मक्खन और छाँछ से होली खेली जाती है. क्या हैं अंडूड़ी नाम के इस अलहदा त्योहार से जुड़ी मान्यताएँ, जानिए बारामासा के इस विशेष कार्यक्रम में.