18 सितम्बर 2023 को अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड को एक साल पूरे हो चुके हैं. एक बरस बाद भी अंकिता का परिवार न्याय की लड़ाई लड़ रहा है. आज उत्तराखंड में जगह-जगह अंकिता हत्याकाण्ड की बरसी पर शोक सभाएं और कैण्डल मार्च निकाला गया. देहरादून में भी तमाम प्रगतिशील संगठन एकजुट हुए और अंकिता के हत्यारों के लिए फांसी की मांग की.