सोशल मीडिया पर उत्तराखंड का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ स्कूली छात्राएं अचानक जोर-जोर से चिल्लाती, रोती और जमीन पर लोटती हुई नज़र आ रही हैं. एक आदमी इन लड़कियों के सिर पर चावल के कुछ दाने घुमाते हुए भी दिख रहा है. इस वीडियो को कुछ लोग भूत-प्रेत से जोड़ कर देख रहे हैं तो कुछ इसे Mass Hysteria का मामला बता रहे हैं. इस वीडियो में जानिए आख़िर क्या है इस Viral Video का पूरा सच?