उत्तराखंड में बाग़बानी की तस्वीर बदल सकता है माल्टा?
2024
12:38
पहाड़ी फलों का राजा कहे जाने वाले माल्टा के लिए सरकार ने सिर्फ़ नौ रुपए का समर्थन मूल्य रखा है. पहाड़ों में माल्टा उगाने वाले काश्तकारों का मानना है कि अगर प्रदेश सरकार साथ दे तो ये फल पहाड़ों में बाग़बानी की तस्वीर बदल सकता है.