देवप्रयाग : नक्षत्र वेधशाला जहां इतिहास बसता है और भविष्य दिखता है

  • 2024
  • 45:37

पांच प्रयागों में सबसे चर्चित, देवप्रयाग में उत्तर भारत की सबसे पुरानी नक्षत्र वेधशाला है. देश-दुनिया के शोधार्थी यहां आते हैं और Astrology या Astronomy में शोध करने वालों के लिए यह जगह एक बड़ा Resource Centre है. बारामासा के साथ चलिए आज इसी नक्षत्र वेधशाला की सैर पर…