बारामसा ओपीडी के इस खास कार्यक्रम में अरिहंत अस्पताल के संस्थापक और वरिष्ठ गैस्ट्रो सर्जन डॉ. अभिषेक जैन ने पेट से संबंधित होने वाली बीमारियों के लक्षण और उपाय के बारे में विस्तार से बताया. गैस्ट्रिक सिस्टम, पेट के कैंसर और बैरिएट्रिक सर्जरी के बारे में बात करते हुए डॉ. अभिषेक जैन ने कहा कि जैसे हमारा देश डाइबटीज कैपिटल बना अब वैसे ही हम ओबेसिटी कैपिटल की तरफ बढ़ रहे हैं. इन सबसे बचने के लिए हमें अपने खानपान और अपनी जीवनशैली पर विशेष ध्यान देना होगा. इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधा के लिए अपने आगामी योजनाओं के बारे में भी बताया.