लोकसभा चुनावों का पहला चरण और उत्तराखंड का भविष्य

  • 2024
  • 13:17

देश में पहले चरण के मतदान होने के साथ ही उत्तराखण्ड में चुनावी समर थम गया है. इन चुनावों में किसने किसको फचोड़ा और किसने किसको गुम चोट मारी, इसका असल नतीजा चार जून को सामने आएगा, हालाँकि तब तक तमाम चकडैत चौराहों को चुनावी चर्चा से गुलज़ार रखेंगे और अपना-अपना आंकलन बांचते रहेंगे. लेकिन नतीजों से इतर, ये मतदान अपने-आप में कई संदेश भी छोड़ गया है. क्या हैं वो संदेश और क्या कुछ हरका-फ़रका पिछले हफ़्ते अपने प्रदेश में, इन तमाम बातों को समेटे हम एक बार फिर से हाज़िर हैं बारामासा का साप्ताहिक बुलेटिन लेकर, जिसका नाम है एक्स्ट्रा कवर…

Scroll to top