पद्मश्री से सम्मानित इतिहासकार, लेखक और शिक्षाविद डॉ. शेखर पाठक के साथ इस पैदल यात्रा में जानिए उनकी कई बड़ी-बड़ी यात्राओं के क़िस्से. बारामासा के विशेष कार्यक्रम की पहली कड़ी में शेखर पाठक बता रहे हैं कि चर्चित ‘अस्कोट-आराकोट यात्रा’ की शुरुआत कैसे हुई, कैसे यात्राओं ने उनका जीवन बदल दिया और ‘यात्राओं के महत्व’ क्या होता है.