200 साल पहले कैसा था गढ़वाल?

  • 2024
  • 12:30

विलियम मूरक्रोफ्ट. उन्नीसवीं सदी के मशहूर एक्सप्लोरर जिन्होंने हिमालय को भी खूब खंगाला और अपनी यात्रायों को विस्तार से दर्ज किया. साल 1812 में उन्होंने कैलाश मानसरोवर की यात्रा की और फिर 1819 से 1825 में अपनी मृत्यु तक, एक लम्बी हिमालयी यात्रा की जो अल्मोड़ा से बुखारा तक की थी. इस यात्रा का संस्मरण साल 1835 में प्रकाशित हुआ जिसका नाम था ‘ट्रेवल्स इन द हिमालयन प्रोविन्सेस ऑफ़ हिन्दुस्तान एण्ड द पंजाब.’ इसके सह-लेखक जॉर्ज ट्रेबेक थे जो इस यात्रा में विलियम मूरक्रोफ्ट के सह यात्री भी रहे थे. इस संस्मरण में अल्मोड़ा से लेकर टिहरी तक के कई दिलचस्प विवरण दर्ज हैं जो आज से दो सौ साल पहले के उत्तराखंड की झलक देते हैं. पहाड़ पत्रिका में प्रकाशित मूरक्रोफ्ट के यात्रा वृतांत के ज़रिए आज हम आपको के चलेंगे दो सौ साल पुराने उत्तराखंड की एक विस्मयकारी यात्रा पर.

Scroll to top