उत्तराखंड में निकाय चुनाव होने को हैं. आने वाली 23 जनवरी को नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले देहरादून नगर निगम की क्या स्थिति है, कैसे एक शहर के रूप में देहरादून बर्बाद हो रहा है और आने वाले मेयर से क्या अपेक्षाएँ रखी जा सकती हैं? इन तमाम मुद्दों पर बात कर रहे हैं सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता अनूप नौटियाल.