देहरादून, हर्रावाला और डोईवाला रेलवे स्टेशन के बाद कांसरो रेलवे स्टेशन आता है। इसका निर्माण साल 1932 में ब्रिटिश काल के दौरान अंग्रेजों ने किया था. माना जाता है कि अंग्रेज अधिकारी यहां से लकड़ियां ले जाने के साथ शिकार के लिए आया करते थे. इसके अलावा स्टेशन से दो किलोमीटर की दूरी पर एक जंगलात का बंगला भी बनाया, जो अब वन विभाग की देखरेख में है. वर्तनान में इस स्टेशन पर न टिकट बिकते हैँ और न ही कोई यात्री यहां से अपनी ट्रेन पकड़ता है.
देहरादून में अंग्रेज़ों के समय के ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन से बारामासा की ग्राउंड रिपोर्ट..