हिमालयी सभ्यताओं और संस्कृतिओं से आपका परिचय करवाने वाली बारामासा की यात्रा जारी है. विविधताओं से भरे हिमालयी क्षेत्रों में इस यात्रा का नया पड़ाव है कोंगथोंग (Konthong – The Singing / Whistling Village), एक ऐसा गाँव जहां लोगों के नाम पुकारे नही, गुनगुनाए जाते है और जहां की बहुसंख्यक Khasi Tribe में matriarchal society की व्यवस्था के तहत शादी होने पर लड़कों की विदाई होती है.