बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बृजेंद्र काला के जीवन से जुड़ी कुछ मीठी कुछ तीती बातें

  • 2022
  • 51:08

बारामासा की इंटर्व्यू सिरीज़ के इस एपिसोड में मिलिए बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बृजेंद्र काला से. बीते तीन दशक से बृजेंद्र काला हिंदी फ़िल्मों में भूमिकाएँ निभा रहे हैं. Jab We Met, Paan Singh Tomar, PK और Haasil जैसी कई चर्चितों में फ़िल्मों में उन्होंने काम किया है और दर्शकों के बीच अपनी अहम पहचान बनाई है. इस इंटर्व्यू में वो बारामासा को बता रहे हैं अपने जीवन से जुड़ी ‘कुछ मीठी कुछ तीती’ बातें….