‘कुछ मीठी कुछ तीती’ के इस एपिसोड में मिलिये वरिष्ठ पत्रकार हरीश चंदोला से जिन्होंने 1960, 70, 80 के दशक में एक दर्जन से ज्यादा देशों में रहकर अंतरराष्ट्रीय युद्ध कवर किए. वे हरीश चंदोला ही थे जिन्होंने सबसे पहले ये खबर प्रकाशित की कि तिब्बत में चीन द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है. लाल बहादुर शास्त्री और फिर इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते हुए भारत के नागालैंड से जो समझौते हुए उनमे भी हरीश चंदोला की अहम भूमिका रही. उन्हे कई बार RAW का एजेंट भी कहा गया. जानिए उनके तमाम अनुभवों से जुड़ी ‘कुछ मीठी कुछ तीती’ बातें.