विमला बहुगुणा के साथ ‘कुछ मीठी कुछ तीती’ बातें

  • 2023
  • 01:00:53

सुंदर लाल बहुगुणा शायद पर्यावरणविद नहीं, बल्कि एक राजनेता होते अगर विमला बहुगुणा ने यह शर्त न रखी होती कि वे उनसे तभी शादी करेंगी जब वो राजनीति से किनारा कर लेंगे. उनकी इसी शर्त के बाद बहुगुणा ने संघर्ष का वह मार्ग चुना जिस पर चलते हुए उन्हें पूरी दुनिया में पहचान मिली. सुंदर लाल बहुगुणा का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उसकी छाँव में, उनकी जीवन साथी, विमला बहुगुणा की अपनी पहचान कहीं छिप गई.

बारामासा की इंटर्व्यू सिरीज़ के इस एपिसोड में मिलिए उन Vimla Bahuguna से, जिन्होंने एक युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता को विश्व-विख्यात ‘सुंदर लाल बहुगुणा’ बनाने में पूरा जीवन लगा दिया.