बेरोजगारों को रोजगार देने का मुद्दा दिन प्रति दिन गर्माता जा रहा है. रोजगार समेत विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने देहरादून के गांधी पार्क में सरकार, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UKSSSC और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यानी UKPSC के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. बेरोजगार संघ की मांग है कि आयोग तथा अन्य भर्ती बोर्डों के अधिकारियों, कर्मचारियों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो और उसके बाद नई परीक्षाएं आयोजित की जाएं. बेरोजगार संघ का कहना है कि सरकार युवाओं पर तानाशाही थोप रही है. संघ ने मांग करते हुए कहा कि सभी भर्ती परीक्षा प्रकरणों की जांच एसटीएफ के बजाए उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए. इसके अलावा नकल करने वाले और कराने वाले के नाम भी सार्वजनिक और उन सब पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग के लिए भी बेरोजगारों ने एक सुर में आवाज उठाईं.