बारामासा टीम ने उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली में माणा पास और देवताल का रोमांचक सफर किया. इस सफर में दुनिया के सबसे ऊंचाई वाले दर्रे और झीलों से गुजरकर उस भौगोलिक विषमता को समझा, जिससे हमारी सेना और आईटीबीपी के हिमवीर हर दिन जूझते हैं.