हिमालयी सभ्यताओं और संस्कृतिओं से आपका परिचय करवाने वाली बारामासा की यात्रा जारी है. विविधताओं से भरे हिमालयी क्षेत्रों में इस यात्रा का नया पड़ाव है अरुणाचल प्रदेश. इस एपिसोड में मिलिए दिबांग वाली की इदु-मिशमि जनजाति और उनकी जीवन शैली से.