मिलिए Walk Race में नया रिकॉर्ड बनाने वाली पहाड़ की बेटी मानसी नेगी से

  • 2022
  • 14:45

37th National Junior Athletics Championships 2022 में Uttarakhand के चमोली की रहने वाली धावक मानसी नेगी ने नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. धावक Mansi Negi ने 47.30.94 मिनट में 10 किलोमीटर की Walk Race पूरी कर नया National Record बनाकर स्वर्ण पदक जीता है. इससे पहले भी मानसी कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं. असम के गुवाहाटी में 11 से 15 नवंबर तक नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पीयन्शिप का आयोजन किया गया था. मानसी नेगी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में एथलेटिक्स प्रशिक्षक व उप क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण ले रही हैं. मूल रूप से  चमोली के दशोली विकासखंड स्थित मजोठी गांव की रहने वाले मानसी का जीवन संघर्षशील रहा है. बचपन से ही खेल की दुनिया में कुछ बड़ा करने की चाह रखने वाली मानसी युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है. उनका मानना है कि कड़ी मेहनत से किए गए कार्य से एक दिन सफलता अवश्य मिलती है. मानसी साल 2018 से देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स एक्सलेंसी सेंटर में वॉक रेस का प्रशिक्षण ले रही हैं. उन्होंने  इसी साल जून महीने में गुजरात में आयोजित 20वीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 किलोमीटर रेस वॉकिंग स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. मानसी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और कोच अनूप बिष्ट को दिया है.

Scroll to top