मिलिए उत्तराखंड के एक युवा पर्वतारोही मनीष काश्नियाल (Manish Kashniyal) से, जिसने माउंट एवेरेस्ट जैसी ऊँचाइयों को छुआ है. जानिए कैसे एक पहाड़ी युवा ने अपने जुनून को प्रोफेशन बनाया, क्या चुनौतियाँ आई, क्यों पहाड़ों के बीच पले-बढ़े युवाओं को अब भी यह रास्ता दूर लगता है. इस क्षेत्र में रोजगार के और कौन-कौन से विकल्प हो सकते हैं और उन्हें बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है.