Nikhil Saklani | जिसने अपने गढ़वाली गीत से AR Rahman का दिल जीत लिया

  • 2025
  • 34:19

Nexa music के तीसरे Season में करीब 12 हजार गानों में से चुने गए टॉप 30 गानों में उत्तराखंड से उभरते युवा गायक और संगीतकार निखिल सकलानी द्वारा गाया गया गढ़वाली गीत ‘कैकू कसूर’ भी शामिल था. इस दौरान निखिल को मशहूर संगीतकार एआर रहमान से मिलने का मौका मिला. रहमान ने निखिल और उनके गाने की ख़ूब तारीफ़ की. बारामासा के इस इंटरव्यू में हमने निखिल सकलानी से इस इवेंट और उनकी अब तक की जर्नी को लेकर बातचीत की है.