ओम पर्वत: उत्तराखंड के इस इलाके पर नेपाल का दावा क्यों है?

  • 2023
  • 25:04

उत्तराखंड की व्यांस घाटी प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक विविधता और तिलिस्मी लोक मान्यताओं का अद्भुत संगम है. बारामासा के साथ चलिए इस खूबसूरत घाटी के तीन दिवसीय सफर पर. हाल ही में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी घाटी में स्थित आदि कैलाश की यात्रा पर आए थे. प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के बाद इस पूरी घाटी में पर्यटन की संभावनाएं कई गुना बढ़ गई है. तीन दिनों के सफर में बंटी इस यात्रा में हम आपको ले चलेंगे रं समुदाय के अलग-अलग गांवों में, आदि कैलाश और ओम पर्वत  जैसे हिमालयी आकर्षणों में और परिचित करवाएँगे यहां के भूगोल, संस्कृति, समाज, खान-पान और जीवन से. पिछले एपिसोड में हम आपको लेकर गए थे उत्तराखंड के सबसे ऊँचाई पर बसे गांव, कुटी.

इस सफर में आगे बढ़ते हुए आज आपको ले चलते कालापानी नाम की उस जगह जो भारत-नेपाल सीमा विवाद के केंद्र में रही है. साथ ही आपको बताते हैं कि Indo-Nepal land conflict (lipulekh pass – लिपुलेख दर्रा) की क्या वजह है और उसके बाद ॐ पर्वत के दर्शन करवाते हुए आपको लेकर चलते हैं रं समुदाय एक और गांव में जिसका नाम है बुदी.

Scroll to top