कई सारे मिथकों वाला गांव: ओसला

  • 2022
  • 24:36

उत्तराखंड के रवाईं क्षेत्र में एक दूरस्थ गाँव है – ओसला.

इस गाँव के साथ कई मिथक जुड़े हैं. इसमें कुछ हक़ीक़त है और कुछ फ़साने. यहां दुर्योधन का एक मंदिर है और कहा जाता है कि यहां पांडवों की नहीं बल्कि कौरवों की पूजा होती है. कुछ लोग इस गाँव को ‘प्रेम विवाहों’ का गाँव कहते हैं तो कुछ लोग कहते हैं कि यहां ‘भाग कर शादी करने’ की परम्परा है.

क्या है इन सभी बातों की सच्चाई, देखिए बारामासा के विशेष कार्यक्रम ‘Village Tour’ में.

 

 

Scroll to top