‘आधा जीवन पाकिस्तान में बीता फिर रातों-रात हिंदुस्तानी बन गए’ | Baltistan

  • 2024
  • 58:16

देश की आज़ादी के बाद जब पहला भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ तो कश्मीर रियासत का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान ने क़ब्ज़ा लिया जिसे PoK कहा जाता है. गिलगिल-बल्तिस्तान का पूरा क्षेत्र भी इसी में शामिल है. लेकिन साल 1971 के युद्ध में भारत के बल्तिस्तान के पांच गांव वापस हासिल किए. तब से बल्तिस्तान का ये हिस्सा भारत का अंग है.

कैसा है भारत में रहने वाला बल्ति समाज और कैसे हैं उनके गांव, चलिए बारामासा के साथ ‘हिंदुस्तान के बल्तिस्तान’ की दिलचस्प यात्रा पर. (PART 2)

Scroll to top