UKSSSC की नाकामी की कीमत चुका रहे वन दरोगा परीक्षा के सफल अभ्यर्थी ?

  • 2023
  • 14:27

वन दरोगा भर्ती परीक्षा निरस्त होने के बाद से चयनित छात्र आंदोलनरत हैं. अभ्यर्थी सरकार और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूकेएसएसएससी के खिलाफ कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार और आयोग उनकी मांगों को अनदेखा करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आयोग के पूर्व अध्यक्ष एस. राजू का कहना था कि ऑनलाइन परीक्षा में आसानी से सेग्रीगेशन हो सकता है, लेकिन आयोग के वर्तमान अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया का कहना है कि ऑनलाइन परीक्षा में सेग्रीगेशन संभव नहीं है. उन्होंने आयोग और सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाया.