पवन रावत की कहानी यूं तो पहाड़ के एक आम युवा की कहानी लेकिन अपने संघर्ष से उन्होंने जो हासिल किया है, वो कई युवाओं के लिए प्रेरणादायी है.
बारामासा के इस कार्यक्रम में मिलिए पहाड़ के ऐसे नौजवान से जिसने कभी अख़बार बांटे तो कभी होटलों में नौकरी की लेकिन हार नहीं मानी और आज वो इतने सक्षम हैं कि कई लोगों को अपनी टैक्सी सर्विस में नौकरी दे रहे हैं.