उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की CBI जांच को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवा बीते कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में कुछ दिन पहले इन अभ्यर्थियों को पुलिस की बर्बरता का भी शिकार होना पड़ा. परीक्षाओं के दिनों में भी क्यों ये छात्र अपनी पढ़ाई छोड़, प्रदर्शन करने को मजबूर हैं, सुनिए उन्हीं छात्रों की आपबीती..