मूल निवास और भू कानून की मांग को लेकर आज योग नगरी ऋषिकेश में एक महारैली आयोजित की गई. माना जा रहा है कि यह अभी तक की सबसे बड़ी रैली हुई है. भू कानून और मूल निवास की मांग को लेकर इस रैली के आयोजकों का क्या कहना है? यहाँ के लोग भू कानून पर क्या राय रखते हैं और इस रैली को लेकर कैसा माहौल रहा, देखिए बारामासा की ग्राउंड रिपोर्ट में…