उत्तराखंड के निरंकुश नेता और हताश जनता

  • 2025
  • 16:37

बीता हफ़्ता खबरों, चर्चाओं और सुर्ख़ियों के लिहाज़ से बक्की-बात का रहा. इस हफ़्ते पाँच दिन का विधान सभा सत्र आयोजित हुआ, प्रदेश का बजट पेश किया गया, भू-क़ानून के नाम पर खोदा पहाड़ अर निकली मूसू सरीखा कुल जमा दस पन्नों का वो ड्राफ़्ट भी सामने आया जिसके लिए सरकार कई साल से समिति-समिति खेल रही थी, CAG की रिपोर्ट सामने आई जो बताती है कि अफ़सर और नेता मिलकर घोटालों में ऐसे मिसे रखे हैं कि द्वीहत्थी सपोड़ते हुए प्रदेश की मवासी घाम लगा रहे हैं और इन सबसे ज़्यादा चर्चा विधान सभा में हुए हंगामे की रही जहां तब उतना शोर नहीं हुआ जब एक मंत्री ने पहाड़ियों को अपशब्द कहे बल्कि तब हुआ जब विधान सभा अध्यक्ष विपक्ष के विधायक पर ही खौं-बाग बन गई जो विधायक ये सवाल उठा रहा था कि आख़िर सदन के अंदर पहाड़ियों को अपशब्द कहने वाले मंत्री जी की हरकत का संज्ञान क्यों नहीं लिया जा रहा. इन सभी मुद्दों पर आज विस्तार से बात करेंगे.

Scroll to top