हाल ही में उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने के बाद बॉबी पंवार अब ‘उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा’ को राजनीतिक सक्रियता देने की बात कह रहे हैं. युवाओं का ये संगठन अगले चुनावों में क्या भूमिका निभाएगा और कितना बदलाव कर सकेगा, क्या हैं इस मोर्चे के मुख्य उद्देश्य और किस मुद्दों के साथ मोर्चा जनता के बीच होगा, बता रहे हैं स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष, बॉबी पंवार.