वक्त बदला, वक़्फ़ बदला! नए वक़्फ़ क़ानून का फ़ायदा किसे होगा और क्या इससे आम मुसलमानों के जीवन में कोई फ़र्क़ आएगा, वक़्फ़ क्या होता है और इस पर देश-भर में इतनी चर्चा क्यों है, क्या क़ानूनों में यह बदलाव मुस्लिम धार्मिक मामलों में सरकार की दखल है, देश की कितनी सम्पत्तियों पर वक्त अपना दावा करता है, इन दावों में कितना दम है…
इन तमाम सवालों के जवाब दे रहे हैं कांग्रेस से विधायक क़ाज़ी निज़ामुद्दीन और उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष जो कि भाजपा के प्रवक्ता भी हैं, शादाब शम्स.