उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और उनके साथियों को ज़मानत क्यों नहीं मिल सकी?

  • 6:53

9 फरवरी को प्रदर्शनकारी युवाओं पर लाठीचार्ज और पथरबाजी की घटना के बाद गिरफ्तार हुए उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बाॅबी पंवार समेत 13 युवाओं को 13 फरवरी यानी सोमवार को भी जमानत नहीं मिल पाई. बाॅबी पंवार समेत सभी 13 युवाओं में 11 अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उधर भर्ती परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच और संघ के अध्यक्ष बाॅबी पंवार समेत 13 युवाओं की रिहाई की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं का देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्मारक और कोर्ट परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रहा. युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनके साथियों की रिहाई और भर्ती परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच नहीं की जाती, उनका धरना प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा.