उद्यान विभाग में अनियमितताओं और विभाग के निदेशक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदेश भर के किसानों ने कृषि मंत्री गणेशी जोशी और उद्यान विभाग के निदेशक डॉ. एचएस बवेजा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने के साथ आक्रोश रैली निकाली. किसानों ने आरोप लगाया कि विभाग ने कश्मीर से उन पौधों की खरीदारी की है जिनमें बिमारी है. जबकि इन पौधों को पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश ने लेने से पूरी तरह से मना कर दिया. लेकिन विभाग और कृषि मंत्री इन पौधों को सिर्फ इसलिए खरीद रहे हैं ताकि मोटा भ्रष्टाचार किया जा सके. जिसके चलते उत्तराखंड के किसानों को निराशा ही हाथ लग रही है और वह पलायन करने के लिए मजबूर हैं.