हमसे से सभी लोगों ने कभी न कभी जीवन में भूकंप के झटके महसूस किये होंगे. डोलती धरती हर किसी को दहशत में ले आती है. उन लोगों को तो खासकर जिन्होंने 1991 और 1994 में गढ़वाल में आये विनाशकारी भूकंप की त्रासदी झेली थी. अभी पिछले दस दिनों में ही दो बार आये भूकंप के झटकों ने हर ओर अफरातफरी मचा दी. नेपाल से लेकर उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर तक लोग घरों से बाहर निकल आये. आम लोगों के जेहन में ये डर बैठ गया कि कहीं ये छोटे छोटे भूकंप किसी बड़े भूकंप की आहट तो नहीं.और अगर कोई बड़ा भूकंप आ गया तो जानमाल का कितना बड़ा नुकसान होगा. सवाल ये है कि उत्तराखंड क्या कोई बड़े भूकंप के मुहाने पर खड़ा है. ऐसा भूकंप जो 1991 और 1994 को आये भूकंप से भी ज्यादा नुकसान पहुंचाने का असर रखता हो.
इस एपिसोड में देखिए उत्तराखंड में भूकंप की आशंका पर विस्तार से चर्चा.