क्यों खतरे में है ऐतिहासिक शहर जोशीमठ?

  • 2022
  • 22:36

उत्तराखंड में जहां कई गांव और कस्बे बांधों के चलते डुबाए जा चुके हैं, वहीं अब एक पौराणिक नगर के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है. सीमांत जिले चमोली में स्थित जोशीमठ शहर जिस पहाड़ पर बसा है, वो पूरा पहाड़ ही अब धँसने लगा है. भूगर्भीय वैज्ञानिकों का दावा है कि आने वाले सालों में अगर कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया गया तो जोशीमठ में बड़ी आपदा आ सकती है और इस ऐतिहासिक शहर का वजूद तक मिट सकता है.