क्यों उत्तराखंड के विवाहित जोड़ों को भी है बांझपन की समस्या ?

  • 2022
  • 33:10
बारामासा आपको वक्त वक्त पर अपने प्रोग्राम के माध्यम से बौद्धिक खुराक देता रहा है। उत्तराखंड के गौरवसाली इतिहास की जानकारी और रंगबिरंगे समाज से रूबरू कराने के बाद हम आपके लिये लाये हैं आपके स्वास्थ्य को दुरस्थ करने का एक खास प्रोग्राम. जिसका नाम है बारामासा मेडिकल ओपीडी. इस प्रोग्राम में के माध्यम से हम उत्तराखंड के दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों के लिये हर सप्ताह एक विशेषज्ञ डाक्टर को अपने स्टूडियो में आमंत्रित करेंगे और पूछेंगे वो सवाल जिनके जवाब पहाड़ों में डाक्टरों की कमी के कारण आम लोगों को नहीं मिल पाते हैं. बारामासा मेडिकल ओपीडी के इस पहले प्रोग्राम में आज हमारे साथ है देहरादून की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ और इनफर्टिलिटी एक्सपर्ट डा. विदूषी जयाला जैन. आज हम डा. विदूषी से उन तमाम बातों पर चर्चा करेंगे, जो हमारे पहाड़ की महिलाओं के लिये बेहद जरूरी है.

Scroll to top