क्यों PCS की परीक्षा नहीं देना चाहते चयनित अभ्यर्थी ?

  • 2023
  • 10:57

28 से 31 जनवरी के बीच होने वाली पीसीएस की मुख्य परीक्षा में धांधली का अंदेशा जताते हुए चयनित अभ्यर्थियों ने परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है. चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश में कोई भी भर्ती परीक्षा बिना धांधली या घपले के नहीं हुई है. जबकि पीसीएस की मुख्य परीक्षा से संबंधित अधिकारी घपले और धांधली में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. ऐसे में भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में भी धांधली व घपला होने की पूरी आशंका है. चयनित अभ्यर्थियों ने गांधी पार्क पर धरना प्रदर्शन कर पीसीएस की मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग की.